16 नए कालेज जुड़े महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से स्नातक की सीटें भी बढ़ीं, जाने कितनी

16 नए कालेज जुड़े महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से स्नातक की सीटें भी बढ़ीं, जाने कितनी

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संबद्ध महाविद्यालयों की संख्या बढ़ गई है।वाराणसी समेत चार जिलों में खुलने वाले 16 निजी विद्यालयों को विद्यापीठ ने संबद्धता प्रदान की है। विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों की संख्या अब 361 से बढ़कर 377 पहुंच गई है। नए महाविद्यालयों के खुलने से स्नातक कक्षाओं में लगभग तीन हजार से अधिक सीटें बढ़ जाएंगी। काशी विद्यापीठ ने वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर व सोनभद्र के 16 नए महाविद्यालयों को बीए, बीकाम, बीएससी, बीएड, पंचवर्षीय विधि सहित विभिन्न कोर्सों में वर्तमान सत्र से ही दाखिला लेने की मान्यता प्रदान की है।महाविद्यालयों की संख्या-वाराणसी-123,चंदौली-88,भदोही-25,मीरजापुर-92,सोनभद्र-49 

जाने कौन से जिलों के कालेजों को मिली मान्यता

वाराणसी - इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन (हरिहरपुर हरहुआ), स्व. वंश नारायण महिला महाविद्यालय (गौर मिर्जामुराद), किशोरी कमलेश महाविद्यालय (गौर मिर्जामुराद), गौरादेवी धनई प्रसाद महाविद्यालय (बनकट पिंडरा), लिटिल फ्लावर महाविद्यालय (डाफी), बाला जी गर्ल्स इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन (बालाजीनगर लमही) व काशी दर्शन डीयू महाविद्यालय (मड़ई-बनकट)।, चंदौली- महादेव महेंद्र महाविद्यालय (फेसुड़ा सकलडीहा), उदय प्रताप वीमेंस कालेज (इजरा), उदय प्रताप विधि महाविद्यालय (इजरा) व अरुण योग एकेडमी (दयालपुर सदलपुरा), मिजार्पुर - राम विलास सिंह शिक्षण संस्थान महिला महाविद्यालय (कनईपुर-अहरौरा), विष्णुजी घाटम महाविद्यालय (घाटमपुर अहरौरा), रामलाल विधि महाविद्यालय (जलालपुर माफी) व साईं इंस्टीट्यूट आफ ला कालेज (लोहारीकला)। सोनभद्र - राजाराम महाविद्यालय (मररही चोपन)।