विंध्याचल से काशी तक संजय सिंह की पदयात्रा, शहीदों को किया नमन

विंध्याचल से काशी तक संजय सिंह की पदयात्रा, शहीदों को किया नमन

वाराणसी (रणभेरी): आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सपरिवार मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन कर ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की। दर्शन के बाद उन्होंने हवन-यज्ञ में आहुतियां दीं और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

पूजन-अर्चना के उपरांत संजय सिंह विंध्याचल स्थित शहीद उद्यान पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद यहीं से पदयात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत वह विंध्याचल से होते हुए वाराणसी के लिए रवाना होंगे। पदयात्रा का समापन काशी के सारनाथ में किया जाएगा।

इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि पदयात्रा का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है, जो 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा, “मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने की मांग को जन-जन तक पहुंचाना है।”

उन्होंने बताया कि यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए आम लोगों से संवाद स्थापित करेगी और बेरोजगारी, महंगाई तथा सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। पदयात्रा का समापन 22 जनवरी को काशी के सारनाथ में होगा।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *