ट्रैक्टर ट्राली में लादकर शवों को फेंकने की कोशिश नाकाम
राहगीरों की सतर्कता से हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया
(रणभेरी): मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान बाजार में मंगलवार की भोर एक भयावह घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां एक सौतेले बेटे ने अपनी मां और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों शवों को ट्रैक्टर ट्राली में लादकर उन्हें छिपाने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों की सतर्कता ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।
स्थानीय बाजार के बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी आयुष गुप्ता (32) और उनकी मां उषा गुप्ता (62) की हत्या उनके ही सौतेले बेटे राहुल गुप्ता ने धारदार हथियार से कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शवों को ट्रैक्टर ट्राली पर रखकर कहीं फेंकने की योजना बनाई। लेकिन राहों की जमीनी हकीकत ने उसकी चालाकी को धता बताई। आयुष का शव ट्राली से गिर गया, जबकि उषा देवी के शव को आरोपी ने पास की नहर में फेंक दिया।

“यह तस्वीर आयुष के जन्मदिन की है, जिसमें उनके साथ मां ऊषा भी बैठी हैं।”
राहगीरों की सतर्कता बनी घटना का सबूत
जब आरोपी शवों को छिपाने में व्यस्त था, तभी बाजार में मौजूद दो राहगीरों ने उसे देखा। चिल्लाने और विरोध करने पर आरोपी घबरा कर अपने घर की ओर भागा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और हथियार के साथ राहुल गुप्ता को पकड़ लिया।
पूछताछ में खुला राज
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी सौतेली मां का शव नहर में फेंकने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने नहर में शव की तलाश शुरू की। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, पटेवर गांव से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर हसरा गांव के पास उषा देवी का शव पानी में पाया गया।
अधिकारियों ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी राहुल गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों शवों का पंचनामा कर कार्रवाई की जा रही है। इस निर्मम कांड ने स्थानीय लोगों में भय और स्तब्धता फैला दी है।
