विक्की- कटरीना के घर आई खुशियों की बहार, बेटे का नाम रखा ‘विहान’

विक्की- कटरीना के घर आई खुशियों की बहार, बेटे का नाम रखा ‘विहान'

(रणभेरी): बॉलीवुड के चर्चित सितारे विक्की कौशल और कटरीना कैफ माता-पिता बन गए हैं। नवंबर में कटरीना कैफ ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद इस स्टार कपल के घर किलकारियां गूंज उठीं। अब दोनों ने अपने बेबी बॉय का नामकरण भी कर दिया है।

संयुक्त सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से विक्की और कटरीना ने अपने बेटे का नाम ‘विहान कौशल’ रखा है। ‘विहान’ का अर्थ सुबह, भोर या नया आरंभ होता है, जो सूर्य की पहली किरण और एक नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। पोस्ट में दोनों ने बेटे की पहली झलक भी साझा की है, हालांकि तस्वीर में बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया गया है।

विक्की- कटरीना के घर आई खुशियों की बहार, बेटे का नाम रखा ‘विहान'

‘पल भर में हमारी दुनिया बदल गई’

शेयर की गई तस्वीर में विक्की और कटरीना अपने बेटे विहान के नन्हे हाथ को थामे नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “हमारी उम्मीद की किरण, विहान कौशल। दुआएं कुबूल हुईं। जिंदगी खूबसूरत है। हमारी दुनिया पल भर में बदल गई, इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। हम सिर्फ शुक्रगुजार हैं।”
पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।

सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं

इस खुशखबरी पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने लिखा, “लिटिल बडी”, जबकि गायिका श्रेया घोषाल ने दोनों को बधाई दी। शिबानी दांडेकर ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए खुशी जताई। दीया मिर्जा और भूमि पेडनेकर सहित अन्य सितारों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

2021 में रचाई थी शादी

गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने वर्ष 2021 में विवाह किया था। बीता वर्ष विक्की के लिए पेशेवर और निजी दोनों मोर्चों पर यादगार रहा। जहां उनकी फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं बेटे के जन्म से उनके परिवार में खुशियों का नया अध्याय जुड़ गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *