एंटरटेनमेंट डेस्क : अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों आदित्य धर की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ में मेजर इकबाल के दमदार किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की सफलता के बीच अर्जुन ने अपने गोवा के दोस्तों के साथ इसे देखने का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती भरी पार्टी की कई झलकियां पोस्ट कीं। तस्वीरों में सिनेमा हॉल के भीतर ग्रुप सेल्फी लेते सभी दोस्त नजर आ रहे हैं। इसके अलावा डिनर के दौरान की एक तस्वीर भी साझा की गई है। खास बात यह रही कि मिठाई और पेस्ट्री की थाली पर चॉकलेट से ‘धुरंधर’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, जो फिल्म की सफलता का प्रतीक बन गया।
पोस्ट के साथ अर्जुन ने एक खास नोट भी लिखा। उन्होंने कहा, “अपने दोस्तों (गोवा के गैंगस्टर्स) के साथ ‘धुरंधर’ देखने गया था। बहुत मजा आया। इसके बाद डिनर के लिए खूबसूरत टेर्टुलिया रेस्टोरेंट गए, जहां शानदार मेहमाननवाजी मिली। स्वादिष्ट मिठाइयों के लिए शुक्रिया।”
अर्जुन रामपाल के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में राजीव राय की रोमांटिक फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाई। फिलहाल वह ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं।
बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने बुधवार को अपने 34वें दिन तक 1.6 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब तक यह फिल्म कुल 783.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
फिल्म की सफलता और अर्जुन रामपाल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शकों के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी इस जश्न में शामिल नजर आए।
