15 व 16 फरवरी के दिन जिनका ऑनलाइन टिकट है उसे रद्द समझा जाय
माघ मेले के पलट प्रवाह श्रद्धालुओं के आने से लेना पड़ा निर्णय
वाराणसी (रणभेरी): महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार माघ मेले के पलट प्रवाह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल कर दी गई है। महाशिवरात्रि के पर्व के मद्देनजर 15 व 16 फरवरी को काशी विश्वनाथ धाम में किसी तरह की कोई बुकिंग नहीं की जायेगी। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से जारी की गई इन तिथियों पर किये गये ऑनलाइन टिकट अब रद्द समझे जायेंगे। मंदिर प्रशासन की मानें तो अब तक जिन श्रद्धालुओं के टिकट का भुगतान हो चुका है, वह दोबारा भुगतान न करें। बावजूद इसके अगर कोई समस्या बनी रहती है तो हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। विशवनाथ मंदिर में मंगला आरती बुकिंग के लिए कोई वेटिंग लिस्ट नहीं है। यदि टिकट सफलता पूर्वक नहीं होता है तो भुगतान स्वीकार या आगे बढ़ाया नहीं जायेगा।
विश्वनाथ धाम में हर दिन आ रहे दो लाख से अधिक श्रद्धालु
काशी विश्वनाथ धाम में हर दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुजन आ रहे हैं। मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि माघ मेले के मद्देनजर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बढ़ गई है। यह संख्या आगे और भी बढ़ सकती है। मकर संक्रांति पर्व पर भी काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ सकती है। काशी विश्वनाथ धाम में में श्रद्धालुओं को सोमवार की तर्ज पर शुरू से अंत तक बैरिकेडिंग से गुजार कर दर्शन कराया जायेगा।
नव वर्ष में अब तक 20 लाख लोगों ने किये दर्शन
उन्होंने बताया कि नये वर्ष में अब तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। माघ मेले के चलते श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब मकर संक्रांति व माघ मेले के पलट प्रवाह के चलते यह संख्या तीन लाख के पार हो सकता है। वहीं अब 14 व 15 जनवरी को विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन की आॅन लाइन बुकिंग जारी है। इस बार पूर्णमासी के पिछले स्नान में श्रद्धालुओं का आंकड़ा तीन लाख पार कर गया था। ऐसे में इस बार भी श्रद्धालुओं का आंकड़ा ऐसा ही कुछ होने वाला है।
