काशी दौरे पर सीएम योगी: विश्वनाथ धाम दर्शन से लेकर मणिकर्णिका घाट निरीक्षण तक कार्यक्रम

काशी दौरे पर सीएम योगी: विश्वनाथ धाम दर्शन से लेकर मणिकर्णिका घाट निरीक्षण तक कार्यक्रम

वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन परिसर में उतरा, जहां जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। आगमन के साथ ही प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में नजर आया।

काशी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम पूरी तरह धर्म और विकास के इर्द-गिर्द केंद्रित रहा। वे सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और विधि-विधान से दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने काशी के रक्षक कहे जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर में भी हाजिरी लगाएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट जायेंगे, जहां वे घाट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे । निरीक्षण के दौरान शवदाह से जुड़ी व्यवस्थाओं, स्वच्छता, यात्री सुविधाओं और घाट पर संचालित विकास कार्यों की बारीकी से समीक्षा भी करेंगे।निरीक्षण के दौरान घाट पर चल रहे विकास कार्यों, स्वच्छता व्यवस्था, शवदाह से जुड़ी सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जाएगी। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे, ताकि मणिकर्णिका घाट को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाया जा सके।

इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और जनहित से जुड़े विषयों की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री रोपवे, टर्मिनल, सड़क समेत अन्य विकास परियोजनाओं और व्यवस्थाओं की रिपोर्ट भी देखेंगे।

दौरे के अंत में मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग कर मीडिया को निरीक्षण, बैठकों और सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात हैं

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *