(रणभेरी): मथुरा के जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक सांप के काटने के बाद उसी सांप को साथ लेकर इमरजेंसी वार्ड में जा पहुंचा। जैकेट की जेब से अचानक कोबरा निकालते ही मरीज, तीमारदार और स्टाफ दहशत में आ गए। कुछ देर के लिए इलाज व्यवस्था ठप सी हो गई।
ई-रिक्शा चालक दीपक राजपूत, निवासी मथुरा बाईपास, ने बताया कि वह वृंदावन से अपनी गाड़ी की बैटरी लेने गया था। लौटते समय मथुरा-वृंदावन मार्ग पर पीएमबी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अचानक एक सांप ई-रिक्शा पर चढ़ आया और उसके हाथ की उंगली में डस लिया। घबराहट में उसने तुरंत सांप को पकड़ लिया और जैकेट में डालकर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया।
इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते ही दीपक ने डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाई और यह कहते हुए कि “इसी ने काटा है”, जैकेट से सांप निकाल लिया। यह दृश्य देखकर वार्ड में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को शांत कराया और सांप को सुरक्षित तरीके से एक डिब्बे में बंद कराया। इसके बाद अस्पताल में हालात सामान्य हो सके और दीपक का उपचार शुरू किया गया।

दीपक का कहना है कि वह सांप को इसलिए साथ लाया ताकि डॉक्टरों को यह स्पष्ट हो सके कि किस प्रजाति के सांप ने काटा है। उसका कहना था, “अगर पता न चले कि जहरीला सांप था या नहीं, तो इलाज कैसे होगा? ऐसे में सांप को यूं ही छोड़ देना भी खतरनाक हो सकता था।”
उसने यह भी बताया कि घटना के बाद रास्ते में एक दरोगा ने उसे ई-रिक्शा छोड़कर सीधे अस्पताल जाने की सलाह दी, जिस पर वह सड़क किनारे गाड़ी छोड़कर दौड़ता हुआ अस्पताल पहुंचा।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुशील कुमार ने बताया कि सबसे पहले सांप को सुरक्षित रूप से हटवाया गया, इसके बाद मरीज का उपचार शुरू किया गया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है और निगरानी में इलाज जारी है।
