वाराणसी (रणभेरी): गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में सोमवार उस समय अफरातफरी मच गई, जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया। एहतियातन पायलट ने तत्काल वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में सवार सभी 216 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-437 ने गोरखपुर एयरपोर्ट से शाम करीब 6 बजकर 25 मिनट पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान को रात 9 बजकर 2 मिनट पर अपने गंतव्य पर पहुंचना था। हालांकि, टेकऑफ के लगभग 15 मिनट बाद, जब विमान जौनपुर क्षेत्र के ऊपर करीब 16 हजार फीट की ऊंचाई पर था, उसी दौरान बर्ड हिट की घटना हुई।
बताया जा रहा है कि टक्कर के कारण विमान के नोज सेक्शन में नुकसान हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत वाराणसी एटीसी को सूचित किया। इसके बाद विमान ने एयरपोर्ट का चक्कर लगाया और लगभग 6 बजकर 56 मिनट पर सुरक्षित रूप से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई।
यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, होटल में ठहराव
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, कई यात्रियों में डर और घबराहट साफ देखी गई। इसके बाद एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था वाराणसी शहर के विभिन्न होटलों में कराई गई।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत विमान को फिलहाल ग्राउंडेड कर दिया गया है, यानी जब तक तकनीकी जांच और आवश्यक मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक उसे उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी कारण संबंधित फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है।
तकनीकी जांच जारी, स्थिति नियंत्रण में
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, इंडिगो की तकनीकी टीम विमान को हुए नुकसान का गहन परीक्षण कर रही है। मरम्मत और सुरक्षा ऑडिट के बाद ही आगे की उड़ान को लेकर निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है।
क्या होता है ‘बर्ड हिट’
एविएशन की भाषा में ‘बर्ड हिट’ उस स्थिति को कहा जाता है, जब उड़ान भरते या लैंडिंग के दौरान कोई पक्षी विमान से टकरा जाता है। आमतौर पर एयरपोर्ट के आसपास खुले कचरे, जलाशयों या पेड़ों की वजह से पक्षियों की संख्या अधिक होती है। ऐसी टक्कर से विमान के इंजन या बाहरी हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से तत्काल कार्रवाई की जाती है।
