वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को वाराणसी दौरे के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी पोषक रही है। जब-जब देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात हुई, कांग्रेस ने उसका विरोध किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और मनरेगा व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाकर “जी-रामजी अधिनियम” को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। इसके तहत अब श्रमिकों को 100 की बजाय 150 दिन का रोजगार देने की गारंटी दी जाएगी।

‘पीडीए सिर्फ राजनीतिक ढोंग’
केशव मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए अभियान को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए पूरी तरह से राजनीतिक छलावा है। वर्ष 2012 से 2017 तक सत्ता में रहते हुए उन्हें पिछड़ों और दलितों की याद नहीं आई, लेकिन सत्ता से बाहर होते ही वे खुद को इन वर्गों का हितैषी बताने लगे। यह केवल वोट बैंक की राजनीति है।

कांग्रेस पर सीधा वार
कांग्रेस द्वारा मनरेगा को लेकर किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस का जनहित से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे मुद्दों को उठाकर वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इससे कांग्रेस को राजनीतिक रूप से और नुकसान ही होगा।
2027 को लेकर अखिलेश पर तंज
SIR को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि बिहार में हार के बाद अखिलेश यादव घबराए हुए हैं। उन्हें डर है कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण से फर्जी मतदान और बूथ कब्जे की राजनीति खत्म हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2027 में अखिलेश यादव को सैफई लौटना तय है।
बॉलीबाल चैंपियनशिप के अवसर पर पहुंचे काशी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 72वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉलीबाल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने सर्किट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बयान दिए।
