महिला सशक्तिकरण की थीम पर गणतंत्र दिवस परेड, पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

महिला सशक्तिकरण की थीम पर गणतंत्र दिवस परेड, पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

वाराणसी (रणभेरी): इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड पूरी तरह मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण की भावना पर केंद्रित होगी। परेड में मार्चपास्ट की सभी टोलियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी। इसमें महिला कमांडो दस्ता, स्कूटी दस्ता और घुड़सवार महिला बल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। परेड की कमान एसीपी (यू/टी) मानसी दहिया (आईपीएस) संभालेंगी।

शुक्रवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने परेड व अन्य आयोजनों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन, टर्नआउट, आचरण, समन्वय और समरूपता को उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि परेड केवल औपचारिक आयोजन न होकर महिला सशक्तिकरण के संदेश का सशक्त माध्यम बने।

पुलिस आयुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा की भी समीक्षा की। उन्होंने देशभक्ति की भावना के साथ महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन और भीड़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी, एसीपी मानसी दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *