कर्णघंटा ज्वैलरी चोरी का सनसनीखेज खुलासा : फिल्मी अंदाज़ में हुई करोड़ों की चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2.122 किलो सोना बरामद

कर्णघंटा ज्वैलरी चोरी का सनसनीखेज खुलासा : फिल्मी अंदाज़ में हुई करोड़ों की चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2.122 किलो सोना बरामद

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित कर्णघंटा इलाके में बंद पड़ी आभूषण दुकान से हुई करोड़ों रुपये की चोरी का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सीसीटीवी कैमरों की एक मामूली-सी कड़ी और तकनीकी सर्विलांस के सहारे पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 2 किलो 122 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड आभूषण कारोबारी के मकान का केयरटेकर निकला, जिसने अंदर की हर गतिविधि से वाकिफ होने का फायदा उठाकर अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

कर्णघंटा ज्वैलरी चोरी का सनसनीखेज खुलासा : फिल्मी अंदाज़ में हुई करोड़ों की चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2.122 किलो सोना बरामद

तीन महीने की प्लानिंग, डुप्लीकेट चाभी से वारदात

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने करीब तीन महीने पहले से इस चोरी की तैयारी शुरू कर दी थी। केयरटेकर ने दुकान और मकान की चाबियों की डुप्लीकेट कॉपी बनवा ली थी। ताकि पुलिस को शक न हो, बदमाशों ने वारदात के बाद खिड़की का शीशा तोड़कर ऐसा माहौल बनाया, जैसे किसी बाहरी गिरोह ने सेंधमारी की हो। लेकिन यही चाल उनके खिलाफ सबसे बड़ा सबूत बन गई, क्योंकि उनकी गतिविधियां पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

ऐसे खुली साजिश

सोमवार को जब कारोबारी दिवाकर राणा ने अपनी दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए। तिजोरी से सोना और जेवरात गायब थे, जबकि न तो ताला टूटा था और न ही किसी तरह की सेंधमारी के निशान थे। सूचना पर चौक पुलिस और एसीपी दशाश्वमेध मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान संदिग्ध तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हो गया।

कर्णघंटा ज्वैलरी चोरी का सनसनीखेज खुलासा : फिल्मी अंदाज़ में हुई करोड़ों की चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2.122 किलो सोना बरामद

कैंट स्टेशन के पास दबोचे गए आरोपी

पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। बाद में उनकी निशानदेही पर कूड़ाखाना बेनिया इलाके से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए। डीसीपी क्राइम के अनुसार यह वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र में चोरी के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है।

गिरफ्तार आरोपी

दीपेश चौहान – निवासी मड़ियाहू, जौनपुर
विकास बेनवंशी – निवासी मौधा खानपुर, गाजीपुर
शुभम विश्वकर्मा – निवासी मौधा खानपुर, गाजीपुर
सैनुद्दीन अंसारी – निवासी मौधा खानपुर, गाजीपुर
तारक घोराई – निवासी गोपालपुर, पश्चिम बंगाल

बरामद जेवरात

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किए हैं, जिनमें हार, कर्णफूल, नथ, अंगूठियां, मंगलसूत्र के लॉकेट, झुमके और बृजबाली शामिल हैं। कुल बरामद सोने का वजन 2122 ग्राम है।

पुलिस टीम को इनाम

इस चुनौतीपूर्ण और बड़ी चोरी का सफल खुलासा करने पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एसओजी प्रभारी गौरव कुमार सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा और उनकी टीम को 1 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य नेटवर्क और संभावित अपराधों की भी जांच कर रही है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *