वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को भी घने कोहरे का असर देखने को मिला। सुबह रनवे पर दृश्यता कम होने के कारण सुरक्षा कारणों से तीन उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, सुबह के समय दृश्यता तय मानक से नीचे चली गई थी, जिस वजह से विमानों का संचालन सुरक्षित नहीं रह गया। हालांकि दोपहर से पहले मौसम में कुछ सुधार हुआ और इसके बाद उड़ानों का आवागमन फिर से शुरू किया गया।इससे एक दिन पहले गुरुवार को हालात और भी खराब रहे थे।
उस दिन कोहरे की वजह से 9 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं, जबकि 10 विमानों को दूसरे हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा था।शुक्रवार को जिन उड़ानों को रद्द किया गया, उनमें बेंगलुरु-वाराणसी-बेंगलुरु (6E 499), मुंबई-वाराणसी-मुंबई (6E 6570) और चेन्नई-वाराणसी-चेन्नई (6E 6044) शामिल रहीं।उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कई लोगों ने बताया कि गुरुवार की परेशानी के बाद उन्हें शुक्रवार को यात्रा सामान्य होने की उम्मीद थी, लेकिन कोहरे ने फिर उनकी योजनाएं बिगाड़ दीं।एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि मौसम पर लगातार नजर रखी जा रही है। जैसे ही दृश्यता में सुधार होगा, उड़ानों का संचालन पूरी तरह सामान्य कर दिया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि हवाई अड्डे पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें।
