जम्मू कश्मीर: पुलवामा के अवंतिपोरा में एक बार फिर एनकाउंटर, एक हफ्ते में तीसरी मुठभेड़

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से बताया गया है कि अवंतिपोरा में एनकाउंटर शुरू हुआ है और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।
21 जनवरी को ढेर हुआ जैश का वॉन्टेड आतंकी: 20 और 21 जनवरी को भी पुलवामा के अवंतिपोरा में ही एनकाउंटर हुए थे। खीरयू में हुए उस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक वॉन्टेड आतंकी को ढेर कर दिया था। पुलिस ने बताया है कि जो आतंकी मारा गया था, उसका नाम अबु सैफुल्लाह था। अबु, अवंतिपोरा के त्राल और खीरयू में डेढ़ साल से ज्यादा समय से सक्रिय था। वह पाकिस्तान में बैठे जैश के आतंकी कारी यासिर का करीबी था। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अबु की तलाश काफी समय से सुरक्षाबलों को थी।